टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की खूबसूरती और फिटनेस किसी से छिपी नहीं है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता जब भी साड़ी में नजर आती हैं तो उनका ग्रेस और एलिगेंस देखते ही बनता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अपने आकर्षक अंदाज और फिटनेस के चलते वह अक्सर अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
44 की उम्र में भी श्वेता का स्टाइल और फैशन सेंस ऐसा है कि वह उम्र से कई साल छोटी नजर आती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता ने अपनी उम्र के हिसाब से अपने स्टाइल को बखूबी बनाए रखा है. चाहे वह किसी इवेंट में हो या फिर अपने शो के सेट पर, साड़ी में उनकी खूबसूरती हर जगह निखर कर आती है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
लुक को ग्रेसफुली कैरी करने की उनकी खासियत उनके पर्सनालिटी में चार चांद लगा देती है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता न केवल अपने फैशन बल्कि अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. वह अपने एक्सरसाइज और खानपान का खास ख्याल रखती हैं, जिससे उनकी स्किन भी जवां बनी रहती है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
सोशल मीडिया पर श्वेता अक्सर अपने वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जिससे उनके फैंस को फिटनेस प्रेरणा मिलती है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता के फैशन सेंस की तारीफ उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोग करते हैं. साड़ी में उनका एलिगेंट अंदाज उन्हें दूसरों से अलग बनाता है और वे हमेशा आत्मविश्वास के साथ अपने स्टाइल को कैरी करती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
उनके लुक्स से भी यह जाहिर होता है कि वह हर उम्र में अपने आप को खूबसूरत और जवां बनाए रख सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा