अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अपनी सोशल मीडिया पर मॉरीशस में बिताए परिवार के खास पलों की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
इन तस्वीरों में वह अपने स्टाइलिश ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी सेट में बेहद ग्लैमरस नजर आईं, साथ ही उनकी बेटी पलक तिवारी और बेटा रेयांश भी उनके साथ बीच पर मस्ती करते हुए दिखे.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता ने 27 जून को इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी सेट में सनकिस्ड बीच की तस्वीरें शेयर कीं, जो ग्लैमर से भरपूर थीं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
उनके पोल्का डॉटेड स्विमसूट के स्पोर्टी लुक ने उनकी मिनिमल ज्वेलरी, खासकर इंट्रिकेट होप इयररिंग्स के साथ बेहतरीन कॉम्बिनेशन बनाया.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता ने अपने बीच लुक को ओवरसाइज्ड डार्क सनग्लासेस और ब्लैक फ्लेयर्ड मिनी स्कर्ट से परफेक्ट बनाया.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “Magic by the beach,” जो उनके बीच के मज़े को दर्शाता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
पलक तिवारी भी साथ थीं, जिन्होंने रेड और व्हाइट स्ट्राइप्ड बिकिनी सेट पहना था और अपनी मां और भाई के साथ तस्वीरें साझा कीं.
Credit: पलक तिवारी/इंस्टा
पलक ने अपनी कुछ सोलो तस्वीरों में ब्लैक शॉर्ट्स और कट-आउट लेस फैब्रिक की क्रॉप टॉप के साथ अपना रेट्रो लुक दिखाया.
Credit: पलक तिवारी/इंस्टा