29 july 2025
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी लंबे समय से टेलीविजन इंडस्ट्री पर रुल कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट धारावाहिको में काम किया है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
एक्ट्रेस को जिस शो से सबसे अधिक पॉपुलैरिटी मिली वो थी 'कसौटी जिंदगी के'. इस शो के बाद श्वेता हर किसी की फेवरेट बन गई थीं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
एक्ट्रेस को जिस शो से सबसे अधिक पॉपुलैरिटी मिली वो थी 'कसौटी जिंदगी के'. इस शो के बाद श्वेता हर किसी की फेवरेट बन गई थीं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
बता दें कि 'कसौटी जिंदगी के' की प्रोड्यूसर एकता कपूर थीं. ऐसे में हाल ही में श्वेता ने एकता कपूर की जमकर तारीफ की है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता ने कॉमेडियन भारती सिंह के एक पॉडकास्ट में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि कसौटी जिंदगी के शूट पर वह 72 घंटे बिना रुके एकता कपूर के साथ काम करती थीं. इस दौरान एकता ने उनका बहुत साथ दिया.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी ने बताया कि एकता कपूर अपने काम को लेकर बहुत अच्छी थीं. श्वेता ने बताया कि एकता एक साथ 22 शो पर काम कर रही थीं जिसके चलते वह सोती भी नहीं थीं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी ने यह भी बताया कि जब कोई उनसे पूछता था कि क्या तुम थकती नहीं हो? इसपर वह अक्सर एकता की प्रशंसा करते हुए कहती थीं कि एकता भी तो काम कर रही है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता ने बताया कि जब भी वह एकता को कॉल करती थीं तो वह एक ही रिंग में उनका कॉल उठा लेती थीं और पूरा काम आसानी से उन्हें समझाती थीं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
उन्होंने बताया कि एकता केवल एक प्रोड्यूसर के साथ-साथ नेचुरल कलाकार भी हैं. श्वेता ने बताया कि जिस तरह से किसी कहानी को जिस तरह से समझाया करती थी किसी के भी रोंगटे खडे़ हो जाएंगे.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता ने ये भी बताया कि कई बार वह एकता के लाइंस बोलने के तरीके को कॉपी करती थीं जिससे वह और अच्छा पर्फाम कर सकें.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा