भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी निजी जिंदगी के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनके पर्सनल मामलों ने मीडिया का ध्यान खींचा है.
Picture Credit: हसीन जहां/इंस्टा
हाल ही में कोलकाता हाईकोर्ट ने शमी को आदेश दिया है कि वह अपनी पत्नी हसीन जहां और बेटी आयरा को हर महीने 4 लाख रुपए गुजारा भत्ता दें.
Picture Credit: हसीन जहां/इंस्टा
शमी और हसीन जहां कई सालों से आपसी मतभेद के कारण अलग रह रहे हैं, जिससे उनका पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण रहा है.
Picture Credit: हसीन जहां/इंस्टा
उनकी बेटी आयरा फिलहाल अपनी मां के साथ रहती हैं और दोनों का परिवार से अलग रहना जारी है.
Picture Credit: हसीन जहां/इंस्टा
हसीन जहां एक अभिनेत्री और मॉडल हैं, जिन्होंने आरोप लगाया है कि शादी के बाद शमी ने उन्हें अपना करियर छोड़ने पर मजबूर किया.
Picture Credit: हसीन जहां/इंस्टा
हसीन का कहना है कि शमी ने उनसे केवल घर संभालने और घरेलू जीवन जीने की उम्मीद की, जिससे वे काफी दबाव में थीं.
Picture Credit: हसीन जहां/इंस्टा
उन्होंने बताया कि वे शमी से इतना प्यार करती थीं कि खुशी-खुशी अपना प्रोफेशन छोड़ दिया था.
Picture Credit: हसीन जहां/इंस्टा
वर्तमान में हसीन जहां आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उनके पास खुद की कमाई का कोई स्थिर स्रोत नहीं है.
Picture Credit: हसीन जहां/इंस्टा
हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप भी लगाए हैं, जो इस मामले की संवेदनशीलता को दर्शाता है.
Picture Credit: हसीन जहां/इंस्टा
मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी 7 अप्रैल 2014 को हुई थी, जबकि उनकी बेटी आयरा का जन्म 2015 में हुआ था.
Picture Credit: हसीन जहां/इंस्टा