पापा सचिन के साथ कश्मीर में स्नोफॉल एंजॉय करती नजर आईं सारा तेंदुलकर

23 feb 2024

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इन दिनों कश्मीर में फैमिली के साथ वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं.

Credit:सचिन तेंदुलकर/इंस्टा

हाल ही में सचिन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

Credit:सचिन तेंदुलकर/इंस्टा

इस दौरान सचिन के साथ उनकी वाइफ अंजली और बेटी सारा तेंदुलकर नजर आ रही हैं.

Credit:सचिन तेंदुलकर/इंस्टा

तस्वीरों में सचिन फैमिली के साथ स्नोफॉल एंजॉय कर रहे हैं.

Credit:सचिन तेंदुलकर/इंस्टा

तस्वीरें शेयर करते हुए सचिन ने लिखा है 'हमारा पहला स्नोफॉल इन पहलगाम.'

Credit:सचिन तेंदुलकर/इंस्टा

इन तस्वीरों में सचिन काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

Credit:सचिन तेंदुलकर/इंस्टा

वहीं सचिन के फैंस फैमिली के साथ उनकी ये तस्वीरें देखकर काफी खुश हैं.

Credit:सचिन तेंदुलकर/इंस्टा