प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई मिर्जापुर 3 लगातार चर्चाओं में बनी हुई है.
Credit: AI
इस सीरीज में अली फजल के अलावा विजय वर्मा की पत्नी का किरदार निभा रहीं (नेहा सरगम) सलोनी त्यागी भी अपनी एक्टिंग और बोल्ड लुक को लेकर सुर्खियों में हैं.
Credit नेहा सरगम/इंस्टा
नेहा सरगम वैसे तो पटना की रहने वाली हैं लेकिन उनका असली नाम नेहा दुबे बताया जा रहा है.
Credit नेहा सरगम/इंस्टा
वह रील जिंदगी से ज्यादा असल जिंदगी में खूबसूरत है इसका पता आप लोग उनके सोशल मीडिया से लगाया जा सकता है.
Credit नेहा सरगम/इंस्टा
मिली जानकारी के मुताबिक वह एक्टिंग के अलावा एक अच्छी सिंगर भी हैं और बहुत से कॉन्सर्ट भी कर चुकी हैं.
Credit नेहा सरगम/इंस्टा
नेहा सरगम ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की है. बतौर कंटेस्टेंट वह इंडियन आइडल 4 में भी दिख चुकी हैं.
Credit नेहा सरगम/इंस्टा
वहीं इसके अलावा वह चांद छुपा बादल में, रामायण, डोली अरमानों की, सपना बाबुल का विदाई और यशोमति मैया के नंदलाला जैसे धारावाहिक में नजर आ चुकी हैं
Credit नेहा सरगम/इंस्टा