श्वेता पर फिर भड़के राजा चौधरी, लगाए निजी रिश्तों को लेकर गंभीर आरोप

3 July 2025

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके एक्स-हस्बैंड राजा चौधरी के बीच पुराना विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.

Picture Credit: राजा चौधरी/इंस्टा

हाल ही में राजा चौधरी ने एक इंटरव्यू में श्वेता पर नए आरोप लगाए हैं, जिनमें उन्होंने उनकी को-स्टार सीजेन खान के साथ अफेयर का जिक्र किया है.

Picture Credit: राजा चौधरी/इंस्टा

राजा का कहना है कि उनकी शादी पहले ही टूट जानी चाहिए थी, लेकिन यह सालों तक खिंचती रही. इन बयानों ने एक बार फिर इस विवादित रिश्ते को चर्चा का विषय बना दिया है.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

टीवी एक्टर राजा चौधरी ने आरोप लगाया है कि श्वेता तिवारी का कसौटी ज़िंदगी की के कोस्टार सीजेन खान के साथ अफेयर था, जिससे उनका रिश्ता शुरू से ही कमजोर हुआ.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

उन्होंने बताया कि उनकी शादी 2003 में टूट जानी चाहिए थी, लेकिन यह 2012 तक खिंच गई, जिससे बीच में कड़वाहट बनी रही.

Picture Credit: राजा चौधरी/इंस्टा

राजा ने इस सिलसिले में यह भी कहा कि एक दिन वह श्वेता के सेट पर गए थे और उन्हें श्वेता सीजेन खान की गाड़ी में आते हुए दिखीं.

Picture Credit: राजा चौधरी/इंस्टा

उस समय उन्होंने इस घटना को सिर्फ वर्क मीटिंग समझा और श्वेता को मौका दिया, हालांकि बाद में इस फैसले पर उन्हें पछतावा हुआ.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

पहले एक इंटरव्यू में श्वेता ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया था और कहा कि उनका किसी के साथ रोमांटिक संबंध कभी नहीं था.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

उन्होंने कहा था कि वो KZK के सेट पर पूरे माह काम में व्यस्त रहती थीं, और अफेयर या अन्य किसी तरह की समझौता उनकी व्यक्तिगत व्यवस्था में नहीं आता.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अभी तक श्वेता तिवारी ने राजा के नए आरोपों पर अपनी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जिससे यह मामला फिर से चर्चा में आया है.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा