मदर्स डे पर प्रियंका ने अपनी मां और सास के लिए लिखा ये स्पेशल मैसेज

13 MAY 2024

बॉलीवुड डीवा प्रियंका चोपड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी सारी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

credit:Priyanka/insta

शायद यही वजह है कि उनके फैंस उनसे काफी जुड़ा हुआ महसूस करते हैं.

credit:Priyanka/insta

हाल ही में प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

credit:Priyanka/insta

बता दें कि प्रियंका ने ये तस्वीरें मदर्स डे के ओकेशन पर शेयर की हैं.

credit:Priyanka/insta

तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने अपनी मां और सास के लिए एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है.

credit:Priyanka/insta

प्रियंका ने अपनी मां मधु की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि वह बहुत लक्की हैं कि उन्हें इतना प्यार और केयर मिला है.

credit:Priyanka/insta

आगे उन्होंने अपनी सास यानी निक जोनस की मां की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि वह एक नई मां पाकर काफी खुश हैं.

credit:Priyanka/insta

साथ ही उन्होंने ने अपने पति निक जोनस और बेटी मालती को भी थैंक्यू कहा है.

credit:Priyanka/insta

प्रियंका की ये तस्वीरें लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं.

credit:Priyanka/insta

वहीं उनकी फैमिली के साथ ऐसी बॉन्डिग देखकर भी लोग एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं.

credit:Priyanka/insta