13 MAY 2024
बॉलीवुड डीवा प्रियंका चोपड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी सारी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
credit:Priyanka/insta
शायद यही वजह है कि उनके फैंस उनसे काफी जुड़ा हुआ महसूस करते हैं.
credit:Priyanka/insta
हाल ही में प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
credit:Priyanka/insta
बता दें कि प्रियंका ने ये तस्वीरें मदर्स डे के ओकेशन पर शेयर की हैं.
credit:Priyanka/insta
तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने अपनी मां और सास के लिए एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है.
credit:Priyanka/insta
प्रियंका ने अपनी मां मधु की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि वह बहुत लक्की हैं कि उन्हें इतना प्यार और केयर मिला है.
credit:Priyanka/insta
आगे उन्होंने अपनी सास यानी निक जोनस की मां की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि वह एक नई मां पाकर काफी खुश हैं.
credit:Priyanka/insta
साथ ही उन्होंने ने अपने पति निक जोनस और बेटी मालती को भी थैंक्यू कहा है.
credit:Priyanka/insta
प्रियंका की ये तस्वीरें लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं.
credit:Priyanka/insta
वहीं उनकी फैमिली के साथ ऐसी बॉन्डिग देखकर भी लोग एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं.
credit:Priyanka/insta