140 कैरेट के हार के साथ शॉर्ट हेयर में दिखीं प्रियंका ,न्यू लुक की हो रही चर्चा

22 may 2024

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने नए लुक्स को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

credit:Priyanka/insta

हाल हीं में प्रियंका ने अपने इंस्टा स्टोरी पर नए लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एलिगेंट लग रही हैं.

credit:Priyanka/insta

इस फोटो में प्रियंका ने वाइट कलर का टॉप पहना है, जिसमे पेंगुइन स्लीव्स का पैटर्न बना है.

credit:Priyanka/insta

इस खूबसूरत टॉप के साथ प्रियंका ने ब्लैक कलर की स्कर्ट और हाई बूट्स कैरी किया है.

credit:Priyanka/insta

प्रियंका ने अपने इस लुक में वाइट शेड्स ऐड ऑन किया जो उनके लुक को काफी निखार रहा है.

credit:Priyanka/insta

इस लुक में प्रियंका नए लुक में नजर आ रही हैं, जो उन्हें फ्रेश लुक दे रहा है.

credit:Priyanka/insta

बता दें कि प्रियंका की ये तस्वीरें बुलगारी ब्रॉन्ड के इवेंट के दौरान की हैं.

credit:Priyanka/insta

ऐसे में वह अपने 140 कैरेट के डायमंड नेकपीस को फ्लांट कर रही हैं.

credit:Priyanka/insta

साथ ही प्रियंका ने डायमंड रिंग पहनी है और काफी लाइट मेकअप किया है, जिसमे वह कफी खूबसूरत लग रही हैं.

credit:Priyanka/insta