बॉडी फिटेड ड्रेस में प्रियंका ने ग्लैमरस लुक में बिखेरा जलवा

26 sep 2024

बॉलीवुड डीवा प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं.

Credit:प्रियंका/इंस्टा

एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह ऑरेंज कलर के बॉडी फिटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं.

Credit:प्रियंका/इंस्टा

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए प्रियंका ने हाई बन के साथ लाइट मेकअप रखा है.

Credit:प्रियंका/इंस्टा

इसके साथ ही प्रियंका अपनी खूबसूरत स्माइल से अपने लुक को और बेहतरीन बना रही हैं.

Credit:प्रियंका/इंस्टा

प्रियंका ने ये लुक फिल्म सिटाडेल की स्क्रीनिंग के लिए कैरी किया था.

Credit:प्रियंका/इंस्टा

हाल ही में सिटाडेल का लंदन प्रीमियर रखा गया था जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.

Credit:प्रियंका/इंस्टा

सिटाडेल के प्रिमियर में सामंथा को भी लंदन में इसका हिस्सा बनते देखा गया.

Credit:प्रियंका/इंस्टा