व्हाइट ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा ने ढ़ाया कहर, देखें तस्वीरें

26 May 2025

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी ग्लैमर और एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा

बता दें कि प्र‍ियंका ताओरमिना, सिसिली में बुगारी के पोलिक्रोम हाई ज्वैलरी कलेक्शन के लॉन्चिंग फंक्शन में पहुंची थीं.  

Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा

इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का खूबसूरत गाउन कैरी किया था.

Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा

ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने  लग्जरी ब्रांड बुगारी का नेकपीस पहना था. इसके साथ ही उन्होंने डेलिकेट हील्स कैरी किया था.

Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा

स्मोकी आईज, न्यूड लिप कलर और सॉफ्ट वेवी हेयर से उनका लुक और अधिक ग्लैमरस नजर आ रहा था.

Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा

एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा