क्रूज पर मस्ती करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, बेसिक लुक में लगीं स्टाइलिश

23 july 2024

अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चें में बने रहने वाली बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका ने हाल ही में अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है.

Credit:priyankachopra/insta

एक्ट्रेस अक्सर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आती हैं.

Credit:priyankachopra/insta

हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह मां मधु और बेटी के साथ क्रूज पर मस्ती करती नजर आ रही हैं.

Credit:priyankachopra/insta

इन तस्वीरों में प्रियंका ने पर्पल कलर का ट्रैक सूट पहना है, जिसे उन्होंने ब्लैक कैप और गागॉल्स के साथ पेयर किया है.

Credit:priyankachopra/insta

इस ट्रैक सूट में बेहर खूबसूरत और क्लासी नजर रही है. अपने इस लुक को उन्होनें काफी बेसिक और स्टाइलिश रखने की कोशिश की है.

Credit:priyankachopra/insta

इस तस्वीर में प्रियंका अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ क्रूज में खड़ी होकर पोज देती नजर आ रही हैं.

Credit:priyankachopra/insta

वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपनी बेटी मालती के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं.

Credit:priyankachopra/insta

बात करें वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म The bluff की शूटिंग में बिजी चल रही हैं.

Credit:priyankachopra/insta