अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चें में बने रहने वाली बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका ने हाल ही में अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है.
Credit:priyankachopra/insta
एक्ट्रेस अक्सर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आती हैं.
Credit:priyankachopra/insta
हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह मां मधु और बेटी के साथ क्रूज पर मस्ती करती नजर आ रही हैं.
Credit:priyankachopra/insta
इन तस्वीरों में प्रियंका ने पर्पल कलर का ट्रैक सूट पहना है, जिसे उन्होंने ब्लैक कैप और गागॉल्स के साथ पेयर किया है.
Credit:priyankachopra/insta
इस ट्रैक सूट में बेहर खूबसूरत और क्लासी नजर रही है. अपने इस लुक को उन्होनें काफी बेसिक और स्टाइलिश रखने की कोशिश की है.
Credit:priyankachopra/insta
इस तस्वीर में प्रियंका अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ क्रूज में खड़ी होकर पोज देती नजर आ रही हैं.
Credit:priyankachopra/insta
वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपनी बेटी मालती के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं.
Credit:priyankachopra/insta
बात करें वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म The bluff की शूटिंग में बिजी चल रही हैं.
Credit:priyankachopra/insta