ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने मेट गाला इवेंट में एक बार फिर अपने फैशन से जलवा बिखेरा है.
Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा
इस इवेंट में प्रियंका के अलावा शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने भी खूब सुर्खियां बटोंरी.
Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा
मेट गाला के लिए प्रियंका ने पोल्का डॉट्स वाले सफेद और काले रंग के गाउन में रेड कार्पेट पर एंट्री ली जो उनके देसी गर्ल लुक को और भी खास बना रहा था.
Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा
प्रियंका ने अपने आउटफिट में एक बड़ी हैट भी पेयर की थी. एक्ट्रेस ने ब्लैक गल्व्स के साथ मोनोक्रोम लुक को कंप्लीट किया था. इसके साथ प्रियंका ने बुलगारी का डेजलिंग एम्रल्ड स्टेटमेंट नेकलेस भी पहना था जो उनके पूरे आउटफिट को निखार रहा था.
Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा
प्रियंका के साथ उनके पति निक जोनास भी थे जिन्होंने इस मौके पर प्रियंका के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा
बता दें कि प्रियंका पहली बार साल 2017 में मेट गाला का हिस्सा बनी थीं.उसके बाद से 'देसी गर्ल' कई बार इस फैशन शो में शिरकत कर चुकी हैं.
Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा
मेट गाला में प्रियंका इससे पहले 4 बार अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुकी हैं.
Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा