ट्रैक सूट और दुपट्टे में प्रियंका नें निक के साथ यूं मनाया करवा चौथ

21 Oct 2024

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस साल करवा चौथ का त्योहार खास अंदाज में मनाया.

Credit:प्रियंका/इंस्टा

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में प्रियंका ने एक आरामदायक ट्रैक सूट और दुपट्टा पहने हुए अपने पति निक जोनस के साथ करवा चौथ मनाते हुए नजर आईं.

Credit:प्रियंका/इंस्टा

प्रियंका का यह सिंपल और अनोखा लुक उनके फैंस के बीच काफी चर्चा में है.

Credit:प्रियंका/इंस्टा

इस लुक में उन्होंने ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल को खूबसूरती से मिलाया.

Credit:प्रियंका/इंस्टा

ट्रैक सूट में आरामदायक महसूस करते हुए उन्होंने करवा चौथ की पूजा की और दुपट्टे से ट्रेडिशनल टच दिया.

Credit:प्रियंका/इंस्टा

निक जोनस ने भी इस खास मौके पर प्रियंका के साथ समय बिताते हुए उनकी खुशी में शामिल होने का जश्न मनाया.

Credit:प्रियंका/इंस्टा

करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- जो भी सेलिब्रेट कर रहे हैं उन सभी को हैप्पी करवा चौथ. हां, मैं फिल्मी हूं.

Credit:प्रियंका/इंस्टा

करवा चौथ का व्रत खोलते वक्त प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी वीडियो कॉल के जरिए उन्हें देखती हुई नजर आईं.

Credit:प्रियंका/इंस्टा

प्रियंका और निक के इस क्यूट फैमिली मोमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग दोनों की तारीफ कर रहे हैं.

Credit:प्रियंका/इंस्टा