छोटे पर्दे पर लंबे समय तक राज करने वाली श्वेता तिवारी की तरह उनकी बेटी पलक भी चर्चाओं में रहती हैं.
Credit:यूपी तक
मां-बेटी की इस जोड़ी को सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ पैपराजी का भी भरपूर प्यार मिलता है.
Credit:यूपी तक
हाल ही में श्वेता तिवारी और पलक को एक साथ फिल्म 'कॉल मी बे' की स्क्रीनिंग पर स्पॉट किया गया.
Credit:यूपी तक
इस दौरान दोनों को एक साथ देखकर लोग मां-बेटी की इस जोड़ी को बहन बताने लगें.
Credit:यूपी तक
इस इवेंट के लिए पलक ने ब्लैक कलर का जंप सूट कैरी किया था. जबकि श्वेता ने व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया था.
Credit:यूपी तक
इस इवेंट में मां बेटी की ये जोड़ी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही थी.
Credit:यूपी तक
बता दें कि 43 साल की श्वेता और 23 साल की पलक के उम्र में 20 साल का फर्क है.
Credit:यूपी तक
हालांकि श्वेता की फिटनेस और खूबसूरती को देखकर कोई भी इस बात का यकीन नहीं कर पाता कि वह दो बच्चों की मां हैं.
Credit:यूपी तक