धनश्री के लिए पवन सिंह ने खुलवा दी साड़ी की दुकान, शो में भेजी बिंदी

29 Sep 2025

Credit:दीक्षा

रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और धनश्री वर्मा के बीच की केमिस्ट्री लोगों को इतनी पसंद आई थी कि शो छोड़ने के बाद भी लोग उनकी चर्चा कर रहे हैं.

इस रिएलिटी शो के प्रोमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मनीषा रानी, धनश्री को पवन सिंह का एक स्पेशल मैसेज देती हुई नजर आ रही हैं.

वीडियो में मनीषा रानी धनश्री से कहती हैं कि पवन जी ने तेरे लिए बाहर साड़ी का दुकान खुलवा दिया है. ये सुनते ही धनश्री जोर से हंसने लगती हैं.

मनीषा ने आगे कहा कि 'मैंने आने से पहले उन्हें वीडियो कॉल किया था. उन्होंने कहा धनश्री को बोल देना उसके लिए ब्रांडेड साड़ी सब मिलेगा.

उन्होंने ब्लैक वाली बिंदी भी मेरे साथ भेजी है. उन्होंने बोला है धनश्री को बोलना एक बार तो मेरी तरफ से साड़ी पहनकर बिंदी लगाना.

मनीषा की ये बातें सुनकर वहां मौजूद सभी रूलर्स हंसने-खिलखिलाने लगते हैं. देखना होगा कब धनश्री पवन सिंह का ये सपना पूरा करती हैं.

शो में पवन सिंह ने धनश्री से कई बार कहा कि वो साड़ी पहने, बिंदी लगाएं. पावर स्टार के शो में रहते हुए धनश्री ने ये इच्छा पूरी नहीं की.

शो में धनश्री और पवन सिंह का बॉन्ड लोगों को काफी पसंद आया था. एक्टर की बातों से ऐसा भी लगा कि वो धनश्री से प्यार करने लगे थे.