क्लब नाइट के लिए बेस्ट है पलक का रेड मिनी ड्रेस, देखें  ऐक्ट्रेस के जलवे

21 June 2024

बिजली गर्ल के नाम से फेमस पलक तिवारी अपने कूल और क्लासी स्टाइल के लिए मशहूर हैं.

credit:पलक तिवारी/इंस्टा

फेमस टीवी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक मां की तरह अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं.

credit:पलक तिवारी/इंस्टा

पलक अपने नखरे और स्टाइल से फैंस को खुश कर देती हैं.  

credit:पलक तिवारी/इंस्टा

हाल हीं में पलक रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने  नजर आईं और सभी को दीवाना बना लिया.

credit:पलक तिवारी/इंस्टा

हॉल्टर नेकलाइन  वाली रफ़ल ड्रेस पहने पलक हद से ज्यादा बोल्ड और ग्लैमरस नजर आ रही हैं.

credit:पलक तिवारी/इंस्टा

पलक का लाइट मेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.

credit:पलक तिवारी/इंस्टा

साथ ही पलक ने काफी स्टाइलिश बैग कैरी किया है जो उनके लुक को और सुंदर बना रहा है.

credit:पलक तिवारी/इंस्टा