श्वेता तिवारी की लाडली बेटी पलक अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.
credit:palaktiwari/insta
23 साल की पलक तिवारी अपने हॉट फिगर और ग्लैमरस लुक से बॉलीवुड अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं.
credit:palaktiwari/insta
हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह रेस्टोरेंट में बैठे नजर आ रही हैं.
credit:palaktiwari/insta
इन तस्वीरों में उन्होंने रेड कलर का खूबसूरत ड्रेस पहना है जिसमें वह काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं.
credit:palaktiwari/insta
पलक ने लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमल मेकअप किया है.
credit:palaktiwari/insta
इन तस्वीरों को देख यही लग रहा मानों वह अपनी डेट नाइट एंजॉय कर रही हैं.
credit:palaktiwari/insta
पलक की इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
credit:palaktiwari/insta
वहीं कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि ये तस्वीर किसने क्लिक की है.
credit:palaktiwari/insta
इन दिनों ऐसी चर्चा है कि पलक तिवारी सैफ के बेटे इब्राहिम को डेट कर रही हैं. दोनों साथ में अक्सर स्पॉट भी किए जाते हैं.
credit:palaktiwari/insta
हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप पर कोई पुष्टि नहीं की है.
credit:palaktiwari/insta