डेट नाइट पर पलक ने पहनी ये खूबसूरत ड्रेस, कमेंट में ये पूछने लगे लोग

07 aug 2024

श्वेता तिवारी की लाडली बेटी पलक अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.

credit:palaktiwari/insta

23 साल की पलक तिवारी अपने हॉट फिगर और ग्लैमरस लुक से बॉलीवुड अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं.

credit:palaktiwari/insta

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह रेस्टोरेंट में बैठे नजर आ रही हैं.

credit:palaktiwari/insta

इन तस्वीरों में उन्होंने रेड कलर का खूबसूरत ड्रेस पहना है जिसमें वह काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं.

credit:palaktiwari/insta

पलक ने लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमल मेकअप किया है.

credit:palaktiwari/insta

इन तस्वीरों को देख यही लग रहा मानों वह अपनी डेट नाइट एंजॉय कर रही हैं.

credit:palaktiwari/insta

पलक की इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

credit:palaktiwari/insta

वहीं कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि ये तस्वीर किसने क्लिक की है.

credit:palaktiwari/insta

इन दिनों ऐसी चर्चा है कि पलक तिवारी सैफ के बेटे इब्राहिम को डेट कर रही हैं. दोनों साथ में अक्सर स्पॉट भी किए जाते हैं.

credit:palaktiwari/insta

हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप पर कोई पुष्टि नहीं की है.

credit:palaktiwari/insta