पलक तिवारी एक बार फिर अपने स्टाइलिश अंदाज़ से सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने समर सीज़न के लिए एक परफेक्ट व्हाइट मिनी ड्रेस आउटफिट चुना है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
इसमें उनका लुक बेहद फ्रेश, कूल और ग्लैमरस नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन तस्वीरों में पलक की हॉटनेस और एलिगेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिला.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
पलक की यह व्हाइट मिनी ड्रेस हल्के और ब्रीज़ी फैब्रिक में है जो गर्मी के मौसम के लिए एकदम आइडियल है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
इस आउटफिट में उनका लुक न सिर्फ स्टाइलिश बल्कि बेहद कम्फर्टेबल भी लग रहा है. सिंपल एक्सेसरीज़, खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ उनका यह समर लुक एकदम ऑन पॉइंट है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
जैसे ही पलक ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं कमेंट सेक्शन में फैंस की तारीफों की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा 'समर क्वीन', तो किसी ने बोला, 'प्योर एलीगेंस इन व्हाइट.' स्टाइल, कॉन्फिडेंस और नैचुरल ब्यूटी का ये कॉम्बो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
अगर आप समर के लिए लाइटवेट, ट्रेंडी और फ्रेस लुक की तलाश में हैं तो पलक तिवारी का यह व्हाइट मिनी ड्रेस लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकता है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
ऐसे आउटफिट डे आउटिंग, ब्रंच या बीच डे के लिए भी बखूबी स्टाइल किया जा सकता है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा