टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी अपनी मां की तरह काफी खूबसूरत हैं.
credit:palak/insta
पलक अपने अलग अंदाज़ से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
credit:palak/insta
पलक ज्यादातर वेस्टर्न ड्रेस में नजर आती हैं. हालांकि वह ट्रेडिशनल आउटफिट्स में भी कमाल की लगती हैं.
credit:palak/insta
आज हम आपको पलक के अनोखे ट्रेडिशनल लुक्स की तस्वीरें दिखाएंगे.
credit:palak/insta
इस तस्वीर में पलक ने लेवेंडर कलर का सूट पहना है, जिसके साथ उन्होंने कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी किया है.
credit:palak/insta
इस फोटो में पलक ने पीच रंग का चिकनकारी कुर्ता पहना है, जो सिंपल होने के साथ काफी क्लासी लग रहा है.
credit:palak/insta
इस फोटो में पलक ने वाइट शरारा शूट पहना है, जो उनके उपर काफी खूबसूरत दिख रहा है.
credit:palak/insta
वहीं इस तस्वीर में उन्होंने लाइट येलो कलर की साड़ी कैरी की है, जिसमें वह काफी ग्लैमरल नजर आ रही हैं.
credit:palak/insta