वेस्टर्न ही नहीं ट्रेडिशनल लुक में भी कमाल लगती हैं पलक तिवारी, देखें तस्वीरें

29 may 2024

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी अपनी मां की तरह काफी खूबसूरत हैं.

credit:palak/insta

पलक अपने अलग अंदाज़ से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

credit:palak/insta

पलक ज्यादातर वेस्टर्न ड्रेस में नजर आती हैं. हालांकि वह ट्रेडिशनल आउटफिट्स में भी कमाल की लगती हैं.

credit:palak/insta

आज हम आपको पलक के अनोखे ट्रेडिशनल लुक्स की तस्वीरें दिखाएंगे.

credit:palak/insta

इस तस्वीर में पलक ने लेवेंडर कलर का सूट पहना है, जिसके साथ उन्होंने कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी किया है.

credit:palak/insta

इस फोटो में पलक ने पीच रंग का चिकनकारी कुर्ता पहना है, जो सिंपल होने के साथ काफी क्लासी लग रहा है.

credit:palak/insta

इस फोटो में पलक ने वाइट शरारा शूट पहना है, जो उनके उपर काफी खूबसूरत दिख रहा है.

credit:palak/insta

वहीं इस तस्वीर में उन्होंने लाइट येलो कलर की साड़ी कैरी की है, जिसमें वह काफी ग्लैमरल नजर आ रही हैं.

credit:palak/insta