टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक अपने ग्लैमरस लुक के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
पलक ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में बेहद हॉट और ग्लैमरस नजर आ रही हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
उनके इस लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया है और इंटरनेट पर उनकी ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
पलक तिवारी ने ब्लैक आउटफिट में अपनी बोल्ड और स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका कॉन्फिडेंस और चार्म साफ झलक रहा है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
ब्लैक कलर का यह आउटफिट उन पर काफी फब रहा है और उनकी खूबसूरती को और भी निखार रहा है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
पलक का यह मॉडर्न और ग्लैमरस अवतार सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
जैसे ही पलक ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं, फैंस ने तारीफों की बौछार कर दी.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "हॉटनेस ओवरलोडेड!" वहीं. दूसरे फैन ने कहा, "ब्लैक ड्रेस में आप कमाल लग रही हैं, क्या स्टाइल है!"
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
पलक तिवारी न सिर्फ अपने स्टाइल के लिए बल्कि बॉलीवुड में अपने डेब्यू को लेकर भी चर्चा में हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
वह सलमान खान के साथ फिल्म "किसी का भाई, किसी की जान" में नजर आईं थीं, और उनके अभिनय की भी सराहना हुई थी.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
उनके फैंस अब उन्हें और बड़े प्रोजेक्ट्स में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा