पलक तिवारी हर बार अपने फैशन सेंस से फैंस का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में उनका ऑफ शोल्डर ड्रेस लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
इस ड्रेस में पलक का स्टाइल मेकअप और उनका कॉन्फिडेंस उन्हें और भी ज्यादा ग्लैमरस बना रहा है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
पलक ने बॉडी-फिटिंग ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी है जो उनके फिगर को और भी खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रही है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
ड्रेस की न्यूट्रल शेड्स और मिनिमल डिजाइन ने इसे एलीगेंट टच दिया है जिसे पलक ने बखूबी कैरी किया है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
पलक ने अपने लुक न्यूड मेकअप के साथ बिल्कुल सटल रखा है जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
लुक को कंप्लीट करने के लिए पलक ने बालों को पीछे बांध रखा है और इसके साथ डायमंड ज्वेलरी कैरी किया है जिससे उनका ड्रेस और भी हाइलाइट हो रहा है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
अगर आप भी पार्टी या कॉकटेल नाइट के लिए स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो पलक तिवारी का ये ऑफ शोल्डर ड्रेस लुक बेस्ट इंस्पिरेशन हो सकता है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा