पलक तिवारी का बार्बी लुक, 25 में ही देती हैं मां श्वेता तिवारी को टक्कर

21 oct 2025

Credit:दीक्षा

पलक तिवारी ने पिंक ऑफ शोल्डर ड्रेस में फोटोशूट कराया है जिसमें वो बिल्कुल बार्बी डॉल लग रही हैं.

न्यूड मेकअप, पिंक लिप्स और परफेक्ट हेयरस्टाइल में पलक का लुक फैंस को दीवाना बना रहा है.

डायमंड हूप ईयररिंग्स और कातिलाना अदाओं ने उनके पूरे लुक को एलिगेंट टच दिया है.

25 की उम्र में पलक अपनी मां श्वेता तिवारी को फैशन और स्टाइल में कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं.

सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं 'पूरी बार्बी लग रही हो.'

वेस्टर्न हो या एथनिक पलक तिवारी हर लुक में अपनी मां की तरह परफेक्ट स्टाइल आइकन साबित हो रही हैं.