क्यूट लुक से पलक तिवारी ने फिर चुराया हर किसी का दिल

22 Aug 2024

टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की तरह उनकी बेटी पलक भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

पलक अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं,जिसमें वह हॉट नजर आती हैं.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर  शेयर की हैं जिसमें वह वादियों  में मजा लेती हुई दिख रही हैं.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

इन तस्वीरों में  पलक का हर अंदाज दिल जीत लेने वाला है.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

बात करें पलक के लुक की तो यहां उन्होंने व्हाइट कलर के पोलो  टी-शर्ट के साथ स्कर्ट कैरी किया है.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

इस लुक को कंप्लीट करने के लिए पलक ने लाइट मेकअप रखा है और अपने  क्यूट एक्सप्रेसन से  हर किसी का दिल चुरा रही हैं.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

बात करें दूसरे लुक की तो  यहां पलक ने व्हाइट कलर का मिनी ड्रेस कैरी किया है,जिसमें वह काफी ग्लैमरस और क्यूट दिख रही हैं.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

पलक की इन तस्वीरों को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

बता दें कि पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया था.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

इसके पहले हार्डी संधू के साथ म्यूजिक एल्बम 'बिजली' में वह लाइमलाइट में आई थीं.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा