टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की तरह उनकी बेटी पलक भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
पलक अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं,जिसमें वह हॉट नजर आती हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह वादियों में मजा लेती हुई दिख रही हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
इन तस्वीरों में पलक का हर अंदाज दिल जीत लेने वाला है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
बात करें पलक के लुक की तो यहां उन्होंने व्हाइट कलर के पोलो टी-शर्ट के साथ स्कर्ट कैरी किया है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
इस लुक को कंप्लीट करने के लिए पलक ने लाइट मेकअप रखा है और अपने क्यूट एक्सप्रेसन से हर किसी का दिल चुरा रही हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
बात करें दूसरे लुक की तो यहां पलक ने व्हाइट कलर का मिनी ड्रेस कैरी किया है,जिसमें वह काफी ग्लैमरस और क्यूट दिख रही हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
पलक की इन तस्वीरों को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
बता दें कि पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया था.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
इसके पहले हार्डी संधू के साथ म्यूजिक एल्बम 'बिजली' में वह लाइमलाइट में आई थीं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा