पलक तिवारी ने मॉरीशस की अपनी हालिया फैमिली ट्रिप में फैशन और मस्ती का ऐसा बेहतरीन संगम पेश किया, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
Picture Credit: पलक तिवारी/इंस्टा
अपनी मां श्वेता तिवारी और भाई के साथ इस खूबसूरत वेकेशन में उन्होंने स्टाइलिश और मॉडर्न आउटफिट के साथ परफेक्ट रिजॉर्ट लुक दिखाया, जो उनकी पर्सनैलिटी और ट्रैवलिंग स्टाइल को बखूबी दर्शाता है.
Picture Credit: पलक तिवारी/इंस्टा
पलक ने ब्लैक बस्टियर टॉप और शैम्पेन साटन स्कर्ट पहनी, जो उनके ट्रॉपिकल वेकेशन के लिए परफेक्ट और मॉडर्न लुक था.
Picture Credit: पलक तिवारी/इंस्टा
उनके टॉप में स्वीटहार्ट नेकलाइन और गोल्ड क्लास्प्स लगे हुए थे, जो इसे स्लीक और एलीगेंट बनाते हैं.
Picture Credit: पलक तिवारी/इंस्टा
हाई-राइज साटन स्कर्ट में नीचे एक स्लिट थी, जिसने उनके लुक में सेंसुअलिटी और ड्रामा बढ़ा दिया.
Picture Credit: पलक तिवारी/इंस्टा
पलक ने गोल्ड ब्रैसलेट जैसे सीमित गहने पहने और मेकअप में नेचुरल ग्लो, हल्की आई मेकअप और न्यूड लिप्स का चुनाव किया.
Picture Credit: पलक तिवारी/इंस्टा
उन्होंने अपने बालों को पहले मेसी बन में बांधा और बाद में खुला छोड़कर सॉफ्ट लुक दिया, जो उनके प्राकृतिक सौंदर्य को निखार रहा था.
Picture Credit: पलक तिवारी/इंस्टा