सास उतारेगी नजर ससुराल में पहनें इस तरह की साड़ियां

26 mar 2025

शादी के बाद हर नई नवेली दुल्हन चाहती है कि वह ससुराल में सबसे खूबसूरत और ग्रेसफुल दिखे. खासकर जब बात हो साड़ी पहनने की, तो सही चॉइस बहुत जरूरी हो जाती है.

Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा

अगर आप चाहती हैं कि सास भी आपकी तारीफ किए बिना न रह सके तो अपनी वॉर्डरोब में इन स्टाइलिश और एलिगेंट साड़ियों को जरूर शामिल करें.

Credit:दिशा/इंस्टा

ससुराल में परफेक्ट दिखने के लिए सिल्क साड़ी ट्राई कर सकती हैं. यह आपको रॉयल और क्लासी लुक देगा.

Credit:करीना/इंस्टा

कांजीवरम, बनारसी और चंदेरी सिल्क साड़ियां शादी के बाद परफेक्ट रहेंगी. ये आपको रिच और एलीगेंट लुक देंगी, खासकर फैमिली फंक्शन में.

Credit:दीपिका/इंस्टा

अगर आप कुछ सिंपल लेकिन ग्लैमरस चाहती हैं, तो जॉर्जेट या क्रेप साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. हल्के वर्क और पेस्टल शेड्स की साड़ी पहनें, जिससे आप ग्रेसफुल और कम्फर्टेबल दोनों लगें.

Credit:दिशा/इंस्टा

ऑर्गेंजा साड़ी आपको रॉयल और फैशनेबल लुक देगी. फ्लोरल प्रिंट या पेस्टल कलर वाली ऑर्गेंजा साड़ी डे टाइम फंक्शन और पूजा के लिए परफेक्ट है.

Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा

ससुराल में डेली वियर के लिए सॉफ्ट कॉटन या खादी साड़ी बेस्ट रहती है. यह आपको सिंपल, सोबर और एलिगेंट लुक देती है.

Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा

साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए स्लीवलेस या डीप नेक ब्लाउज के साथ मॉडर्न टच दें. सटल मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी के साथ लुक को बैलेंस करें.

Credit:दिशा/इंस्टा

हाई हील्स और स्टाइलिश हेयरडू से अपना लुक परफेक्ट बनाएं. बिंदी और बैंगल्स आपके ट्रेडिशनल लुक को पूरा करेंगी.

Credit:दीपिका/इंस्टा