पत्नी हसीन जहां को अब हर महीने 4 लाख देंगे मोहम्मद शमी

1 july 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोलकाता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है.

Credit:मोहम्मद शमी/इंस्टा

कोर्ट ने शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां और नाबालिग बेटी के लिए हर महीने कुल चार लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया है.

Credit:मोहम्मद शमी/इंस्टा

हाईकोर्ट ने क्रिकेटर शमी को आदेश दिया है कि वह 1.5 लाख रुपये प्रति महीना हसीन जहां को और 2.5 लाख रुपये प्रति माह नाबालिग बेटी के खर्च के लिए देंगे. यानि शमी प्रति माह कुल चार लाख रुपये पत्नी और बेटी को देंगे.

Credit:हसीन जहां/इंस्टा

यह मामला 2018 से चल रहा था जब हसीन ने मासिक गुजारा भत्ते के लिए कोर्ट का रुख किया था.

Credit:हसीन जहां/इंस्टा

उन्होंने शमी से 10 लाख रुपये मासिक भत्ते की मांग की थी, जिसमें 7 लाख रुपये उनके लिए और 3 लाख रुपये बेटी की परवरिश व शिक्षा के लिए थे.

Credit:मोहम्मद शमी/इंस्टा

इससे पहले, अगस्त 2018 में अलीपुर कोर्ट ने शमी को हसीन के लिए 50 हजार और बेटी के लिए 80 हजार रुपये प्रतिमाह देने का आदेश दिया था. हसीन ने इस फैसले को कोलकाता हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

Credit:हसीन जहां/इंस्टा

इस दौरान हसीन जहां ने दावा किया कि शमी की 2021 की आयकर रिटर्न के अनुसार उनकी सालाना आय 7.19 करोड़ रुपये है. यानि हर महीने 60 लाख रुपये की कमाई. जबकि मेरी मासिक खर्च 6 लाख रुपये से अधिक है.

Credit:हसीन जहां/इंस्टा

कलकत्ता हाईकोर्ट में जस्टिस अजय मुखर्जी ने पाया कि अलीपुर कोर्ट का आदेश स्पष्ट नहीं था. शमी की आर्थिक स्थिति बेहतर और वह अधिक मासिक भत्ता देने में सक्षम हैं.

Credit:मोहम्मद शमी/इंस्टा