भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी अक्सर ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.
Credit:मोहम्मद शमी/इंस्टा
बता दें कि मोहम्मद शमी लंबे समय से हेल्थ इश्यू के चलते क्रिकेट स्टेडियम से दूर हैं और अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
Credit:मोहम्मद शमी/इंस्टा
इस बीच उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ शॉपिंग मॉल में घुमते हुए नजर आ रहे हैं.
Credit:मोहम्मद शमी/इंस्टा
वीडियो शेयर करते हुए शमी ने एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है 'बहुत समय बाद जब मैंने उसे दोबारा देखा तो समय थम गया. मैं तुम्हें शब्दों से भी ज्यादा प्यार करता हूं, बेबो.'
Credit:मोहम्मद शमी/इंस्टा
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शमी कैसे अपनी बेटी बेबो को गले लगाकर उसपर प्यार लुटा रहे हैं.
Credit:मोहम्मद शमी/इंस्टा
केवल इतना ही नहीं शमी ने अपनी बेटी बेबो को पूरा मॉल घुमाया और जूते समेत ढेर सारी शॉपिंग कराई.
Credit:मोहम्मद शमी/इंस्टा
बता दें कि साल 2014 में शमी की शादी मॉडल और चीयरलीडर हसीन जहां से हुई थी.
Credit:मोहम्मद शमी/इंस्टा
हालांकि दोनों के बीच आपसी मन मुटाव के चलते शादी का रिश्ता लंबा नहीं चल सका और बात तलाक तक पहुंच गई.
Credit:हसीन जहां/इंस्टा
ऐसे में शमी की बेटी उनकी पत्नी हसीन जहां के साथ रहती हैं. इस वजह से शमी अपनी बेटी से कम मिल पाते हैं.
Credit:हसीन जहां/इंस्टा
फिलहाल शमी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और लोग इसपर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
Credit:मोहम्मद शमी/इंस्टा