बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 57 वर्ष की उम्र में भी अपनी यंग और चमकदार त्वचा के लिए जानी जाती हैं.
Credit:माधुरी/इंस्टा
माधुरी की इस खूबसूरती का राज उनकी डेली स्किन केयर रुटीन और हेल्दी लाइफस्टाइल में छुपा है.
Credit:माधुरी/इंस्टा
माधुरी ने एक बार खुद अपने ब्यूटी सीक्रेट का खुलासा किया था. उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था जिसमें बताया था कि वह प्रतिदिन नारियल पानी पीती हैं.
Credit:माधुरी/इंस्टा
नारियल पानी में बहुत सारे विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जिसके कारण यह स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रखता है.
Credit:माधुरी/इंस्टा
इसके अलावा माधुरी अपने दिन की शुरुआत एक अच्छे क्लींजर से करती हैं. क्लींजिंग के बाद वह टोनर का यूज करती हैं.
Credit:माधुरी/इंस्टा
विटामिन सी सीरम लगाने के बाद वह मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन का उपयोग करती हैं.
Credit:माधुरी/इंस्टा
माधुरी तले हुए और मीठे चीजों से परहेज करती हैं और फ्रेश फ्रूट का सेवन करती हैं जिससे उनकी त्वचा को आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं.
Credit:माधुरी/इंस्टा
नियमित व्यायाम उनके फिटनेस और त्वचा की चमक को बनाए रखने में खास रोल प्ले करता है.
Credit:माधुरी/इंस्टा