श्वेता तिवारी कभी अपनी फिटनेस तो कभी अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
मगर आज हम आपको श्वेता तिवारी के मूलांक के बारे में बताएंगे. हम यह भी जानेंगे कि क्या श्वेता का मूलांक ही उनकी कामयाबी की वजह है?
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
बता दें कि श्वेता का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को हुआ था. उनका मूलांक जानने के लिए हम उनके जन्म की तारीख (4) को लेते हैं. ऐसे में उनका मूलांक 4 है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अब, आइए अगली स्लाइड्स में समझते हैं कि क्या श्वेता का मूलांक उनकी कामयाबी की वजह है:
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
मूलांक 4 वाले लोग आमतौर पर मेहनती, अनुशासित और यथार्थवादी होते हैं. वे किसी भी काम को व्यवस्थित तरीके से करना पसंद करते हैं और लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत से नहीं घबराते.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
मूलांक 4 के जातक अक्सर स्थिरता और दृढ़ता पसंद करते हैं. श्वेता ने लंबे समय तक टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाए रखी है, जो उनकी इसी दृढ़ता का परिणाम हो सकता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
मूलांक 4 वाले अक्सर जीवन में कई चुनौतियों का सामना करते हैं. श्वेता के निजी और पेशेवर जीवन में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं, जिनसे वह हर बार और मजबूत होकर निकली हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
इन लोगों में अपनी एक अलग पहचान बनाने की प्रबल इच्छा होती है. श्वेता ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि एक मजबूत और स्वतंत्र महिला के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
मूलांक 4 वाले लोगों में अक्सर नेतृत्व के गुण भी पाए जाते हैं. श्वेता तिवारी ने अपने करियर में कई बड़े रोल निभाए हैं और उनका प्रभाव भी इंडस्ट्री में देखा जा सकता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा