धनश्री के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं पवन सिंह?

16 Sep 2025

Credit:दीक्षा

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का जलवा इन दिनों 'राइज एंड फॉल' शो में देखने को मिल रहा है.

शो में पवन सिंह का क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री के साथ बॉन्ड भी लोगों को मजेदार लग रहा है.  

'राइज एंड फॉल' शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक पूल पार्टी थी. इस दौरान सारे कंटेस्टेंट ने जमकर डांस किया.

इस दौरान पवन सिंह ने धनश्री के डांस की तारीफ करते हुए कहा, "क्या धना जी, आपका तो जवाब ही नहीं है.... क्या झूमते हो... धनश्री ने बताया कि पवन सिंह अक्सर उनकी स्माइल, चेहरा, आवाज और गाने की तारीफ करते रहते हैं.

एक और वीडियो में पवन सिंह धनश्री से फ्लर्ट करते नजर आए. उन्होंने कहा, आपका साउंड जब आता है ना तो मेरे दिल के तार हिलते हैं.'

इससे पहले उन्होंने धनश्री को बताया था कि उनकी आवाज बहुत खूबसूरत है और 75 प्रतिशत उनकी एक्स गर्लफ्रेंड जैसी है.

ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि पवन सिंह का यह इशारा अक्षरा सिंह की तरफ था जिनकी आवाज उन्हें धनश्री में सुनाई देती है.