काजल राघवानी के बाद अब किसे 'डेट' कर रहे शादीशुदा खेसारी?

31 Oct 2024

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की पर्सनल लाइफ एक बार फिर चर्चा में है. अटकलें हैं वो एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को डेट कर रहे हैं.

Credit:आकांक्षा पुरी/इंस्टा

इसका खुलासा हाल ही में खेसारी की एक्स गर्लफ्रेंड काजल राघवानी ने किया है. उन्होंने ने बताया कि आजकल खेसारी आकांक्षा के साथ हैं. एक्ट्रेस की वजह से उनका ब्रेकअप हुआ है.

Credit:आकांक्षा पुरी/इंस्टा

काजल ने कहा था- कोई नई आई है. मुझे पता चला है. कोई आकांक्षा है. मैं किसी आकांक्षा पुरी को नहीं जानती हूं.

Credit:आकांक्षा पुरी/इंस्टा

खेसारी और आकांक्षा ने म्यूजिक वीडियो चुम्मा चुम्मा में काम किया है. फैंस के बीच उनकी केमिस्ट्री जबरदस्त हिट हुई है.

Credit:आकांक्षा पुरी/इंस्टा

अब खेसारी ने आकांक्षा संग नया वीडियो शेयर किया है. इसमें वो एक्ट्रेस संग रोमांटिक होते नजर आते हैं.

Credit:आकांक्षा पुरी/इंस्टा

खेसारी ने अपने सॉन्ग 'बदनाम तहारा से' पर आकांक्षा संग रील वीडियो बनाया है. दोनों एक दूसरे की आंखों में खोए हैं.

Credit:आकांक्षा पुरी/इंस्टा

दोनों की धमाकेदार केमिस्ट्री ने फैंस को उनका कायल कर दिया है. दोनों जल्द एक और नए प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं.

Credit:आकांक्षा पुरी/इंस्टा

आकांक्षा की बात करें तो वो बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई थीं. कई टीवी शोज उन्होंने किए हैं. वो मीका सिंह के स्वयंवर शो में उनकी दुल्हन चुनी गई थीं.

Credit:आकांक्षा पुरी/इंस्टा

लेकिन दोनों की शादी नहीं हुई. मीका और आकांक्षा एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं. मीका की वोटी वो नहीं बन पाई थीं.

Credit:आकांक्षा पुरी/इंस्टा