महाभारत वाले अश्वत्थामा आज भी जिंदा? जानिए इनकी कहानी जिसका रोल निभा रहे अमिताभ

14june 2024

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह फिल्म 27 जून सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी.

Credit:AI

इस फिल्म में कई बड़े एक्टर देखने को मिलेगें, जिसमें अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं. इस फिल्म में अमिताभ अश्वत्थामा का किरदार में नजर आएंगे.

Credit:AI

पौराणिक कथाओं के अनुसार ऐसा माना जाता है अश्वत्थामा आज भी धरती पर जीवित हैं.

Credit:AI

अश्वत्थामा महाभारत के एक महान योद्धा और गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र थे.  उन्हें अपनी बुद्धि, शक्ति और धनुर्विद्या में महारत हासिल करने के लिए जाना जाता था.  

Credit:AI

अश्वत्थामा के माथे पर जन्म से ही'सिरोन रत्न' नामक दिव्य मणि थी जिसके कारण अश्वत्थामा शक्तिशाली और अमर थे.

Credit:AI

महाभारत युद्ध के 18 वें दिन अश्वत्थामा ने पांडवों से बदला लेने के लिए द्रौपदी के पांच पुत्रों को मार डाला था. साथ ही उसने उत्तरा के गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मारने की कोशिश की थी जो अर्जुन के बेटे अभिमन्यु की पत्नी थीं.

Credit:AI

जिसके कारण श्रीकृष्ण ने गुस्से में आकर अश्वत्थामा को श्राप देते हुए कहा था कि वह हमेशा के लिए अमर रहेगा और अनंतकाल तक अकेले ही भटकता रहेगा. वह मरना चाहेगा लेकिन मौत उसे छू नहीं पाएगी.

Credit:AI