दिशा पाटनी की ये स्टाइलिश ड्रेसेस वॉर्डरोब में करें शामिल

29 Nov 2024

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि अपने शानदार फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

उनका स्टाइल हर मौके के लिए परफेक्ट रहता है. चाहे कैजुअल हो, पार्टी हो, या जिम लुक, दिशा की ड्रेसेस हमेशा ट्रेंड में रहती हैं.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

अगर आप भी अपने वॉर्डरोब को अपग्रेड करना चाहती हैं तो दिशा के इन आइकॉनिक आउटफिट्स को जरूर शामिल करें.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

दिशा पाटनी अक्सर बॉडीकॉन ड्रेसेस में नजर आती हैं. उनकी यह ड्रेस फिगर को हाइलाइट करने के साथ स्टाइलिश लुक देती है. इसे पार्टी या कॉकटेल इवेंट्स में पहनकर आप सबका ध्यान खींच सकती हैं.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

कैजुअल आउटिंग के लिए दिशा का यह सिग्नेचर लुक परफेक्ट है. क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स का कॉम्बिनेशन आपको कूल और कंफर्टेबल लुक देता है.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

रेड कार्पेट या किसी फॉर्मल इवेंट के लिए दिशा का यह स्टाइल आइडियल है. थाई-हाई स्लिट गाउन आपको ग्लैमरस लुक देगा. इसे हील्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर करें.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

दिशा पाटनी के को-ऑर्ड सेट लुक्स को फॉलो करना बेहद आसान और ट्रेंडी है. ये सेट्स कंफर्टेबल और स्टाइलिश होते हैं. इसे ट्रैवल के दौरान या दोस्तों के साथ आउटिंग के लिए जरूर ट्राई करें.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

दिशा के एथनिक लुक्स भी उतने ही चर्चित हैं. साड़ी, लहंगा या अनारकली सूट में उनका लुक हर किसी को प्रभावित करता है. किसी भी शादी या त्योहार में उनके एथनिक वियर को फॉलो कर आप लाइमलाइट में आ सकती हैं.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

फिटनेस फ्रीक दिशा पाटनी के जिम लुक्स भी बेहद पॉपुलर हैं. उनके क्रॉप टॉप्स, शॉर्ट्स और स्टाइलिश जॉगर्स आपको स्टाइलिश और फिटनेस रेडी बनाए रखेंगे.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

फ्लोरल प्रिंटेड मिनी या मैक्सी ड्रेसेस गर्मियों में कूल और आकर्षक लुक देने के लिए बेस्ट हैं. दिशा के इस लुक को अपनाकर आप खुद को सिंपल और क्लासी दिखा सकती हैं.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा