अगर पार्टी में छाना है तो पहने श्वेता जैसे ग्लैमरस ईयररिंग्स

4 July 2025

पार्टी या किसी खास मौके पर परफेक्ट लुक पाने के लिए सिर्फ आउटफिट ही नहीं, बल्कि सही ज्वेलरी का चुनाव भी बेहद जरूरी होता है.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

खासकर ईयररिंग्स, जो आपके लुक में चार-चांद लगा सकते हैं. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने शानदार फैशन और ज्वेलरी सेंस के लिए भी जानी जाती हैं.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

उन्होंने कई ऐसे ईयररिंग्स स्टाइल किए हैं जो ट्रेंडी, एलीगेंट और हर पार्टी लुक के लिए परफेक्ट हैं. अगर आप भी अपने ज्वेलरी कलेक्शन में कुछ नया और स्टाइलिश जोड़ना चाहती हैं, तो श्वेता तिवारी के ये 6 ईयररिंग्स लुक्स आपको ज़रूर इंस्पायर करेंगे.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अगर पार्टी में कुछ हटकर और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो श्वेता के इन फंकी डेंगलर ईयररिंग्स को अपनाएं. ये झुमके आपकी लुक को स्टाइलिश और यूनीक बना देंगे.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अगर आप रॉयल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो श्वेता के जैसे डायमंड डेंगलर्स जरूर ट्राई करें. ये झुमके वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, हर आउटफिट के साथ शानदार लगते हैं.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अपने लुक में थोड़ा रंग और रॉयल टच जोड़ना चाहती हैं? तो इन रूबी शेड वाले ईयररिंग्स को ज़रूर ट्राई करें. ये आपके आउटफिट को ओवरशैडो किए बिना आपको स्टाइलिश बनाएंगे.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

सादगी में खूबसूरती चाहती हैं? तो इन छोटे और खूबसूरत पर्ल ईयररिंग्स को पहनें, जो श्वेता ने स्टाइल किए हैं. ये किसी भी इवेंट में आपके लुक को ग्रेसफुल बना देंगे.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

गोल्डन चंकी ईयररिंग्स कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाते. श्वेता द्वारा पहने गए ये झुमके पूरे लुक को एक डिवा टच देते हैं और आपकी पर्सनालिटी को और निखारते हैं.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

हीरे जड़े इन ब्लैक ह्यूड ईयररिंग्स को देखकर हम सब दीवाने हो गए हैं. श्वेता ने इन्हें ब्लैक ड्रेस के साथ पहनकर एक परफेक्ट पार्टी लुक दिया है.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा