44 साल की उम्र में भी श्वेता तिवारी कैसे दिखती हैं 25 जैसी

10 Aug 2025

Credit:दीक्षा

टेलीविजन क्वीन श्वेता तिवारी लंबे समय से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाए हुए हैं. एक्ट्रेस ने कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

प्रोफेशनल लाइफ के अलावा श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ में भी कई बदलाव देखने को मिले.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

लेकिन इन सबके बावजूद एक्ट्रेस 44 की उम्र में भी उतनी ही यंग और खूबसूरत नजर आती हैं जितनी पहले हुआ करती थीं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि श्वेता तिवारी इस उम्र में भी 25 साल की लड़कियों के जैसी कैसे दिखती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

बता दें कि श्वेता तिवारी एक बैलेंस्ड लाइफ को मेंटेन करके चलती हैं. वो बाहर की चीजें को खाने से अवॉयड करती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

एक्ट्रेस 7 स्टेप्स स्किन केयर रुटीन को भी फॉलो करती हैं जिसमें क्लींजर, मॉश्चराइजर, टोनर, सीरम और सनस्क्रीन जैसी चीजें रहती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इसके साथ ही श्वेता तिवारी हमेशा खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए 7 से 8 ग्लास पानी पीती हैं और अच्छी नींद लेती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

फिजिकल फिटनेस के लिए वह जिम में जमकर पसीना बहाती हैं और स्ट्रेस फ्री रहने के लिए योगा और मेडिटेशन भी करती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

बता दें कि श्वेता तिवारी के दो बच्चे हैं पलक और रेयांश. दोनों की परवरिश एक्ट्रेस अकेले ही करती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा