कैसे टीवी क्वीन बन गईं श्वेता, एक एपिसोड के लिए मिलते थे सिर्फ इतने रुपए

10 july 2024

छोटे पर्दे पर राज करने वाली श्वेता तिवारी को किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में टीवी से की थी. एक साल बाद, उन्हें 'कसौटी जिंदगी की' के लिए लीड रोल मिला.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें कसौटी जिंदगी में एक एपिसोड के लिए 5000 रुपये मिलते थे.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

हालांकि जब पर जब उन्होनें यह सीरियल छोड़ा तब उन्हें एक एपिसोड के लिए 2.5 लाख रुपये मिलते थे.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इस दौरान श्वेता ने टेलीविजन इंडस्ट्री की कंटेट क्वालिटी को लेकर भी खुलकर बातचीत की.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

उन्होनें कहा कि आजकल मेकर्स नए लोगों को ज्यादा हायर कर रहे हैं क्योकि सीनियर एक्टर्स ज्यादा चार्ज करते हैं. 

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

वहीं इसके अलावा उन्होंने बताया कि टीवी इंडस्ट्री पर सास-बहु साजिश जैसे कंटेट से हटकर कुछ बेहतर करने की जरुरत है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

बता दें कि श्वेता तिवारी ने कसौटी जिंदगी के अलावा बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी, बेगुसराय, नच बलिए, मेरे डैड की दुल्हन और अपराजिता जैसे सुपहिट सीरियल में नजर आ चुकी हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा