45 साल की श्वेता तिवारी से कितनी छोटी हैं उनकी बेटी पलक

10 oct 2025

Credit:दीक्षा

टेलीविजन क्विन श्वेता तिवारी 45 की उम्र में भी लोगों के बीच हमेशा छाई रहती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी की फिटनेस और खूबसूरती को देख लोग इस बात का अंदाजा ही नहीं लगा पाते कि वह 45 साल की हो चुकी हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी को उनकी बेटी पलक के साथ देखकर लोग उन दोनों को बहन समझ बैठते हैं जबकि उनके बीच करीब 20 साल का फर्क है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

एक ओर जहां श्वेता 45 की हैं तो वहीं दूसरी ओर उनकी बेटी पलक सिर्फ 25 साल की हैं. लेकिन श्वेता खूबसूरती में अभी भी अपनी बेटी को कड़ी टक्कर देती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस को मेंटेन करने के लिए जिम में खूब पसीना बहाती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इसके साथ ही वह अपने खान पान का भी खास ख्याल रखती हैं और घर का बना खाना पसंद करती हैं. 

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा