16 feb 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस लग्जरी लाइफ जीने की लिए जानी जाती हैं.
Credit:प्रियंका/इंस्टा
बता दें कि ये एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा बिजनेस और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी पैसे कमाती हैं.
Credit:अनुष्का/इंस्टा
ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस की टोटल नेट वर्थ जानने की कोशिश करेंगे.
Credit:कैटरीना/इंस्टा
बॉलीवुड एक्ट्रेस में सबसे अधिक संपत्ति की लिस्ट में पहले स्थान पर पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन हैं.
Credit:ऐश्वर्या/इंस्टा
बता दें कि ऐश्वर्या की टोटल नेटवर्थ करीब 828 करोड़ रुपए है.
Credit:ऐश्वर्या/इंस्टा
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हैं. इनकी कुल संपत्ति करीब 600 करोड़ रुपए है.
Credit:प्रियंका/इंस्टा
सबसे अधिक संपत्ति के मामले में तीसरे नंबर पर आलिया भट्ट हैं. इनकी नेटवर्थ करीब 550 करोड़ रुपए है.
Credit:आलिया/इंस्टा
चौथे नंबर पर बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार दीपिका पादुकोण का नाम आता है. इनके पास करीब 500 करोड़ की संपत्ति है.
Credit:दीपिका/इंस्टा
सबसे अधिक संपत्ति में पांचवें नंबर पर नाम करीना कपूर खान का आता है. इनकी नेटवर्थ 485 करोड़ रुपए है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
कैटरीना कैफ सबसे अधिक संपत्ति के मामले में 6वें नंबर पर हैं. कैट की नेटवर्थ 265 करोड़ रुपए है.
Credit:कैटरीना/इंस्टा
वहीं इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा 7वें नंबर पर हैं. इनकी नेटवर्थ 255 करोड़ रुपए है.
Credit:अनुष्का/इंस्टा