KBC के एक एपिसोड को होस्ट करने की कितनी फीस लेते हैं अमिताभ?

14 Aug 2024

अमिताब बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी-16) एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ लौट आया है.

Credit:अमिताभ/इंस्टा

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले 24 सालों से कौन बनेगा करोड़पति का शो होस्ट कर रहे हैं.

Credit:अमिताभ/इंस्टा

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड के लिए अमिताब बच्चन कितनी फीस चार्ज करते हैं ?

Credit:अमिताभ/इंस्टा

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, केबीसी के 16वें सीजन में अमिताभ बच्चन को 5 करोड़ रूपये मिल रहे हैं.

Credit:अमिताभ/इंस्टा

बता दें, अमिताभ बच्चन को पहले सीजन के लिए हर एपिसोड के 25 लाख रूपय मिलते थे, जो अब धीरे-धीरे बढ़कर 5 करोड़ तक पहुंच गए हैं.

Credit:अमिताभ/इंस्टा

16वें सीजन के पहले एपिसोड में ही अमिताभ ने अपनी स्पीच में हर किसी को इमोशनल कर दिया. बिग बी ने अपने फैंस का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा भी किया.

Credit:अमिताभ/इंस्टा

केबीसी के 15वें सीजन को आखरी सीजन कहा जा रहा था, लेकिन एक बार फिर अमिताभ बच्चन इस शो को लेकर वापिस लौटे हैं.

Credit:अमिताभ/इंस्टा