49 की शिल्पा शेट्टी इस उम्र में भी कैसे दिखती हैं इतनी यंग?

5 Aug 2024

अपनी पतली कमर से यूपी बिहार को दीवाना बना देने वाली शिल्पा शेट्टी बढ़ती उम्र के साथ और खूबसूरत होती जा  रही हैं.

Credit:शिल्पा शेट्टी/इंस्टा

49 की उम्र में शिल्पा की खूबसूरत और फिटनेस को देखकर हर कोई दंग रह जाता है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर इस उम्र में भी वह इतनी यंग कैसे नजर आती हैं.

Credit:शिल्पा शेट्टी/इंस्टा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिल्पा शेट्टी रोज सुबह उठकर गर्म पानी पीती हैं. ऐसा करने से बॉडी में खराब टॉक्सिन बाहर निकाल जाते हैं जिससे स्किन पर भी ग्लो दिखता है.

Credit:शिल्पा शेट्टी/इंस्टा

इसके साथ ही शिल्पा  आंवले के जूस का भी सेवन करती हैं. क्योंकि इसमें विटामिन सी पाया जाता है जिससे स्किन में कोलेजन को बढ़ाने मे मदद करता है.

Credit:शिल्पा शेट्टी/इंस्टा

शिल्पा अपनी डाइट में हेल्दी फूड्स को शामिल करती हैं. वह ज्यादातर होममेड  और नेचुरल चीजें खाना पसंद करती हैं.

Credit:शिल्पा शेट्टी/इंस्टा

शिल्पा शेट्टी कभी भी मेकअप को रिमूव करना नहीं भूलती हैं. चाहे वह जितना भी लेट घर पहुंचे, वह अपने मेकअप को रिमूव करती ही हैं.

Credit:शिल्पा शेट्टी/इंस्टा

इसके साथ ही शिल्पा रोजाना योगा और मेडिटेशन भी करती हैं, जिससे शरीर और स्किन दोनों सेहतमंद बने रहते हैं.

Credit:शिल्पा शेट्टी/इंस्टा