भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह दोनों ही एक समय में अच्छी दोस्त हुआ करती थीं. लेकिन वक्त के साथ उनकी दोस्ती में दरार आ गई.
हाल में आम्रपाली न अक्षरा सिंह के साथ अपने बॉन्ड को लेकर एक पॉडकास्ट में बात की है.सिद्धार्थ कनन के साथ पॉडकास्ट में आम्रपाली दुबे ने बताया कि वह अक्षरा के बुरे वक्त में साथ थीं.
लेकिन अब दोनों के बीच ऐसा रिश्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि वह अक्षरा के बुरे वक्त में भी उनके साथ खड़ी रहीं.
आम्रपाली ने बताया कि जिस दिन पवन सिंह शादी कर रहे थे उस दिन भी वह अक्षरा के लिए उनसे लड़ी थीं और ये कहा था कि वो गलत कर रहे हैं.
आम्रपाली ने बताया कि पवन सिंह के साथ अक्षरा का रिश्ता खत्म होने के बाद वह उनके साथ घूमने फिरने जाती थीं जिससे उनकी माइंड डाइवर्ट हो सके.
लेकिन समय के साथ अक्षरा और आम्रपाली की दोस्ती में दरार आने लगी. इसके पीछे की वजह बताते हुए आम्रपाली ने कहा कि अक्षरा अक्सर इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करती थीं कि उनके बुरे वक्त में इंडस्ट्री से कोई भी उनके साथ नहीं था.
आम्रपाली ने बताया कि पहले उन्हें इस बात का बुरा नहीं लगता था. लेकिन धीरे-धीरे उन्हें ये बातें परेशान करने लगीं क्योंकि लोग आम्रपाली को जज करना शुरू कर दिए थे कि उन्होंने अक्षरा का साथ नहीं दिया.
आम्रपाली ने कहा कि उनका कभी भी अक्षरा से कोई झगड़ा नहीं हुआ. लेकिन समय के साथ दोनों के बीच दूरियां आ गईं.