भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी अक्सर अपनी वाइफ हसीन जहां को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.
Credit:मोहम्मद शमी/इंस्टा
दरअसल दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. ऐसे में आए दिन दोनों चर्चाओं में रहते हैं.
Credit:हसीन जहां/इंस्टा
भारतीय गेंदबाज ने हसीन जहां से लव मैरिज की थी, दोनों की एक बेटी भी है.
Credit:मोहम्मद शमी/इंस्टा
मोहम्मद शमी और हसीन जहां की पहली मुलाकात क्रिकेट स्टेडियम में हुई थी. उस दौरान हसीन जहां चीयर लीडर हुआ करती थीं.
Credit:हसीन जहां/इंस्टा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हसीन जहां को देखते ही मोहम्मद शमी को प्यार हो गया था.
Credit:मोहम्मद शमी/इंस्टा
फिर दोनों ने शादी कर ली. लेकिन शादी के बाद दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल सका और फिलहाल दोनों के बीच तलाक का केस कोर्ट में है.
Credit:हसीन जहां/इंस्टा
इस बीच हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.
Credit:मोहम्मद शमी/इंस्टा
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी मूल रुप से यूपी के अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं.
Credit:हसीन जहां/इंस्टा