भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की पत्नी जया चाहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Credit: जया चाहर/इंस्टा
जया आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं.
Credit: जया चाहर/इंस्टा
जया काफी सादगी के साथ रहती हैं और उनकी यही सादगी लोगों को पसंद आती है.
Credit: जया चाहर/इंस्टा
जानकारी के मुताबिक दोनों की मुलाकात दीपक की बहन मालती ने कराई थी.
Credit: जया चाहर/इंस्टा
ये जया के ही लुक्स का कमाल है कि उनके आगे विदेशी सुंदरियां भी फीकी लगती हैं.
Credit: जया चाहर/इंस्टा
जया का नाम सुर्खियों में उस वक्त सामने आया जब दीपक ने उन्हें आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम में प्रपोज किया था.
Credit: जया चाहर/इंस्टा
इस दौरान दीपक ने जया को कैमरे के सामने प्रपोज करते हुए इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी.
Credit: जया चाहर/इंस्टा
जया को प्रपोज करने से पहले दीपक ने महेंद्र सिंह धोनी से परमिशन ली थी. इस बात का खुलासा खुद दीपक ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
Credit: जया चाहर/इंस्टा
दीपक ने बताया कि जब उन्होंने जया को प्रपोज किया उस दिन 7 तारीख थी और जिस बॉक्स के अंदर उन्होंने प्रपोज किया उसका भी नंबर 7 था.
Credit: जया चाहर/इंस्टा
जया को प्रपोज करते वक्त दीपक ने उनसे कहा था, 'मैं तुम्हे हमेशा खुश रखूंगा, यह मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत पल है.'
Credit: जया चाहर/इंस्टा
गौरतलब है कि दीपक चाहर यूपी के आगरा के रहने वाले हैं.
Credit: जया चाहर/इंस्टा