श्वेता तिवारी की बेटी पलक हाल ही में फिल्म द भूतनी में नजर आईं. इस फिल्म में लोगों ने उनके एक्टिंग की भी तारीफ की.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
हाल ही में अभिनेत्री पलक तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें वह येलो ड्रेस में नजर आ रही हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
येलो शर्ट और मिनी स्कर्ट में पलक की क्यूटनेस देख लोगों एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
इस लुक में पलक के स्टाइलिश अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया.लाइट मेकअप के साथ खुले बाल और स्माइल ने उनके लुक को और भी खास बना दिया.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
जैसे ही ये तस्वीरें इंटरनेट पर आईं फैंस ने कमेंट सेक्शन में तारीफों की बौछार कर दी. किसी ने उन्हें "सनशाइन" कहा तो किसी ने "गॉर्जियस क्वीन" का टैग दिया.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
ये तस्वीरें कुछ ही घंटों में वायरल हो गईं और इंस्टाग्राम पर हजारों लाइक्स बटोर चुकी हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा