टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो हर बार अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह ट्रेडिशनल सूट-सलवार में नजर आ रही हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
तस्वीरों में श्वेता की सादगी और खूबसूरती ने एक बार फिर फैंस को दीवाना बना दिया.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
तस्वीरों में श्वेता ने हल्के रंग का सिंपल लेकिन बेहद एलीगेंट सूट पहन रखा है. बाल खुले, चेहरे पर हल्का मेकअप और प्यारी-सी स्माइल के साथ उनका ट्रेडिशनल लुक बहुत ही ग्रेसफुल लग रहा है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
बिना किसी भारी-भरकम ज्वेलरी के भी श्वेता का लुक रॉयल और दिल छू लेने वाला है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता की इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर फैंस की बाढ़ सी आ गई है. कोई उन्हें "एवरग्रीन ब्यूटी" कह रहा है तो कोई "सादगी की मूरत". कुछ ने लिखा, “मैम, आप हर लुक में कमाल लगती हैं”.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी न सिर्फ एक फैशन आइकन हैं बल्कि उनकी पर्सनैलिटी भी काफी अट्रैक्टिव है जिससे वह हर आउटफिट में खूबसूरत नजर आती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा