टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी उम्र के साथ और भी खूबसूरत और फिट होती जा रही हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
40 की उम्र के बाद भी श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस और स्टाइल से युवा अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं, यहां तक कि उनकी 23 साल की बेटी पलक तिवारी भी अपनी मां के आगे फीकी नजर आती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी का फिटनेस और स्टाइल स्टेटमेंट कई महिलाओं के लिए प्रेरणा है. उनकी डाइट, एक्सरसाइज और स्किन केयर रूटीन ने उन्हें न केवल ग्लैमरस बनाए रखा है बल्कि उनकी फिटनेस भी कमाल की है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी फिटनेस को लेकर बहुत गंभीर हैं. उनका मानना है कि हेल्दी लाइफस्टाइल ही लंबे समय तक जवान और ऊर्जावान बने रहने का राज है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी का फैशन सेंस भी कमाल का है. वह अपने हर लुक में एलिगेंस और स्टाइल को बनाए रखती हैं. चाहे वह ट्रेडिशनल साड़ी हो या मॉडर्न वेस्टर्न आउटफिट.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता की बेटी पलक तिवारी भी ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी पहचान बना चुकी हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
श्वेता और पलक दोनों का ही ग्लैमरस अंदाज और स्टाइल हर किसी का ध्यान अट्रैक्ट करता है. लेकिन श्वेता का यंग और फ्रेश लुक वाकई तारीफ के काबिल है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
बता दें कि श्वेता तिवारी का यह यंग और एनर्जेटिक अवतार न केवल इंडस्ट्री में बल्कि फैंस के बीच भी चर्चाओं में रहता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन और फिटनेस जर्नी इंस्पिरेशनल है. खासकर उन महिलाओं के लिए जो 40 के बाद भी खुद को फिट और फैशनेबल बनाए रखना चाहती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा