श्वेता तिवारी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना है.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
दिशा पाटनी हमेशा से ही अपने फैशन सेंस और ग्लैमरस लुक्स के लिए जानी जाती हैं.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
हाल ही में दिशा ने एक बैकलेस ट्रेडिशनल ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
देसी लुक में दिशा का यह स्टनिंग अवतार उनके फैंस के बीच छाया हुआ है.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
दिशा की बैकलेस ड्रेस में एथनिक और मॉडर्न का शानदार टच देखा जा सकता है, जो उनके स्टाइल को और भी निखार रहा है.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
इस लुक को कंप्लीट करने के लिए दिशा ने लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला छोड़ा है.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
इसके साथ ही उन्होंने सिंपल ज्वैलरी और हाई हील्स के साथ खूबसूरत आउटफिट को कैरी किया है.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
उनके इस लुक पर फैंस की नजरें टिक गईं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
दिशा का यह देसी अंदाज साबित करता है कि वे सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं, बल्कि ट्रेडिशनल लुक में भी बेमिसाल लगती हैं.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
उनकी खूबसूरती और स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस ने एक बार फिर उनके फैंस का दिल जीत लिया.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा