1 Aug 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और पूर्व रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर खुशबू अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
Credit:खुशबू पाटनी/इंस्टा
हाल ही में खुशबू ने एक वीडियो शेयर करते हुए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को फटकार लगाई थी. अब इस वीडियो को लोग तोड़ मरोड़कर प्रेमांनंद महाराज के खिलाफ बताया जा रहा है.
Credit:खुशबू पाटनी/इंस्टा
दरअसल, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बीते कुछ दिनों पहले एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि 'लड़के लाते हैं 25 साल की लड़कियों को जो 4-5 जगह मुंह मारके आती हैं. उनके इसी बयान पर खुशबू ने रिएक्ट किया था.
Credit:खुशबू पाटनी/इंस्टा
अब दिशा की बहन ने सोशल मीडिया पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर उन लोगों की क्लास लगाई है जिन्होंने कहा कि खुशबू ने प्रेमानंद महाराज के खिलाफ बयान दिया है.
Credit:खुशबू पाटनी/इंस्टा
अपने स्टेटमेंट में खुशबू ने कहा कि 'मुझे पता चला है कि ऑनलाइन एक झूठी कहानी फैलाई जा रही है जिसमें मेरा नाम पूज्य आध्यात्मिक पुरुष प्रेमानंद महाराज के साथ जोड़कर यह बे-बुनियाद दावा किया जा रहा है कि मैंने उनके बारे में कुछ कहा है, जो बिल्कुल गलत है. मैं यह साफ कर दूं कि मैंने प्रेमानंद महाराज के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरी बातें सिर्फ अनिरुद्धाचार्य की महिलाओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी के जवाब में थीं और सिर्फ उन्हीं के लिए थीं. मुझे यह देखकर बहुत तकलीफ होती है कि लोग मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं जिससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. ऐसी जानबूझकर फैलाई गई गलत जानकारी न सिर्फ गलत है बल्कि खतरनाक भी है.'
खुशबू ने अपने स्टेटमेंट में आगे लिखा, 'संतों और आध्यात्मिक परंपराओं का सम्मान करना मेरे दिल में गहराई से बसा है.लेकिन महिलाओं के प्रति हो रहे भेदभाव का विरोध करना फिर चाहें वह कहीं से भी हुआ हो ये भी मेरा धर्म है और अन्याय के सामने मैं चुप नहीं रहूंगी. झूठ फैलाने वालों के लिए- सच हमेशा मजबूत होता है.
मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि सभी छेड़छाड़ किए गए वीडियो और गलत जानकारी को फैलाने से बचें. अगर ऐसा ही चलता रहा तो मुझे अपमानजनक कंटेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ेगा.'