बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिसमें वह खूबसूरत नजर आती हैं.
Credit:दिशा/इंस्टा
दिशा वेस्टर्न ही नहीं ट्रेडिशनल लुक में भी काफी खूबसूरत दिखती हैं. इसका सबूत दिशा के इंस्टा फीड की लेटेस्ट तस्वीरें हैं.
Credit:दिशा/इंस्टा
हाल ही में दिशा पाटनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह मैरून रंग का खूबसूरत लहंगा-चोली पहने नजर आ रही हैं.
Credit:दिशा/इंस्टा
ट्रेडिशनल आउटफिट में भी दिशा का यह मॉर्डन लुक उनके कर्वी फिगर पर खूब जंच रहा है.
Credit:दिशा/इंस्टा
इन तस्वीरों में दिशा के खुले बाल और सटल मेकअप ने इस ट्रेडिशनल आउटफिट में चार चांद लगा दिए हैं.
Credit:दिशा/इंस्टा
दिशा के इस ग्लैमरस अवतार ने फैंस के दिलों को खूब धड़काया और सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ की जा रही है.
Credit:दिशा/इंस्टा
दिशा का यह ट्रेडिशनल लुक दिवाली के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है.
Credit:दिशा/इंस्टा
दिशा पाटनी ने अपनी इस स्टाइलिश और एलिगेंट तस्वीर से एक बार फिर साबित कर दिया कि चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल वे हर लुक में बेमिसाल नजर आती हैं.
Credit:दिशा/इंस्टा